पाकुड़। पाकुड़ जिले के बांसलोई नदी के कुलबोना बालू घाट में बालू खुदाई के दौरान प्राचीन काल की मां दुर्गा की पत्थर की मूर्ति मिली है।
मूर्ति पूरी तरह पत्थर की बनी हुई है। मूर्ति मिलते ही क्षेत्र में आस्था की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मूर्ति को अपने गांव के मंदिर में रख दिया है। पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है।
लोगों का अनुमान है कि यह मूर्ति सैकड़ों साल पुरानी है। मूर्ति मिलने की सूचना प्रशासन को होते ही एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।
उन्होंने मूर्ति जब्त करने का आदेश दिया, तो गांववाले आक्रोशित हो गये। उन्होंने साफ कह दिया कि मूर्ति गांव में ही रहेगी।
ग्रामीणों का कहना था कि यह मूर्ति खुदाई के दौरान ग्रामीणों को मिली है। मां दुर्गा खुद चाहती है कि उनकी पूजा अर्चना हो, इसलिए बालू खुदाई के दौरान मां की प्राचीन प्रतिमा मिली।
ग्रामीण गांव में ही रखकर मंदिर निर्माण कर मां दुर्गा का स्थापना करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें