झामुमो ने जारी किया वीडियो, कहा-हमारा तीर धनुष तैयार
रांची। कांके विधानसभा के बड़गाई स्थित बूथ नंबर 396 पर बीजेपी का झोला मिला है। इस पर जेएमएम ने कड़ी आपत्ति जताई है। मोर्चा की ओऱ से सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बूथ नंबर 396 पर एक कर्मी बीजेपी के थैले के साथ बैठा हुआ है।
इस पर जेएमएम की एक महिला सदस्य ने आपत्ति जताई। इसके बाद कर्मी थैला लेकर बाहर चला गया। इस पोस्ट के साथ मोर्चा की ओर से कहा गया है कि कांके विधानसभा की इस सीट पर क्या मजाक चल रहा है।
बीजेपी दो-दो हाथ करना चाहती है क्या। हमारा तीर-धनुष तैयार है। बता दें कि थैले पर भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम की तस्वीर भी दिखाई दे रही है।
इसे भी पढ़ें
कांके विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया चुनावी तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक