Amit Shah:
बेगूसराय, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बेगूसराय में भाजपा की बड़ी रणनीतिक बैठक करेंगे। यह बैठक बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप ग्राउंड में बने विशाल पंडाल में होगी, जहां करीब ढाई हजार नेता और कार्यकर्ता जुटेंगे।
Amit Shah: बैठक की खास बातें:
दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और लगभग 3 घंटे तक चलेगी। बैठक में भाजपा के 10 सांगठनिक जिलों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक और सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस बैठक में आम जनता और मीडिया को प्रवेश नहीं मिलेगा। अमित शाह सीधे जमीनी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे ताकि चुनावी रणनीति मजबूत बनाई जा सके।
Amit Shah: सुरक्षा और तैयारियां:
बैठक स्थल के पास हेलिपैड बनाया गया है, जहां से शाह सीधे पहुंचेंगे। सुरक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार रात स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह बैठक भाजपा और एनडीए की विधानसभा चुनाव रणनीति को धार देने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: अमित शाह पटना पहुंचे, सीट बंटवारे पर नहीं होगी चर्चा