रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को मनाने का प्रयास करेंगे। बागियों ने चुनावी मैदान में बीजेपी के बड़े चेहरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जमशेदपुर पूर्वी से शिवशंकर सिंह चुनावी मैदान में है।
इस सीट से झारखंड के पूर्व सीएम और ओडिशा गवर्नर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू बीजेपी की प्रत्याशी हैं। शिवशंकर को भी बीजेपी ने मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया। शिवशंकर ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, बल्कि परिवारवाद और भाई-भतीजावाद के खिलाफ है।
वहीं, गणेश महली सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम के उम्मीदवार है। यहां से बीजेपी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। गणेश महली ने बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर सरायकेला सीट पर जेएमएम प्रत्याशी रहे चंपाई सोरेन को दो बार कड़ी टक्कर दी थी, पर जीत नहीं सके थे।
इसे भी पढ़ें
BJP के ये 40 स्टार प्रचारकों में PM मोदी, अमित शाह और राजनाथ शामिल