लखनऊ, एजेंसियां। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रतापगढ़ के कुंडा में रैली को संबोधित किया।
कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो, क्योंकि इनके पास एटम बम है।
पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) मत मांगिए। अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है, तो डरिए, हम नहीं डरते। POK भारत का है, हम लेकर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस वाले जीत जाते हैं, तो पीएम कौन बनेगा? शरद पवार, स्टालिन या ममता दीदी? आखिरी नाम बताता हूं राहुल। राहुल बाबा यह परचून की दुकान नहीं है। भारत देश है।
शाह ने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। कहा कि वह डिंपल भाभी के साथ रात को अंधेरे में टीका लगवाकर चले आए। शर्म करनी चाहिए। कोरोना में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
पहले चर्चा थी कि शाह के मंच पर कुंडा से विधायक राजाभैया और पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी नजर आएंगी, मगर दोनों ही नेता दिखाई नहीं दिए।
कुंडा इलाका कौशांबी लोकसभा में आता है। यहां से भाजपा ने सीटिंग सांसद विनोद सोनकर को उतारा है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन, 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया