Amit Shah:
नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि जिन आतंकियों ने बैसरन घाटी में हमारे 26 पर्यटकों को मारा, उन्हें ढेर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑपरेशन महादेव चलाया। इन आतंकियों के नाम सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान हैं। सुलेमान लश्कर का कमांडर था। इसके ढेरों सबूत हैं। अफगान और जिब्रान ए श्रेणी के आतंकी थे। तीनों पाकिस्तान के रहने वाले थे।
2 मददगार गिरफ्तारः
उन्होंने कहा कि ये तीनों पहलगाम हमले के आतंकी थे और तीनों मारे गए। आतंकियों की मदद करने वाले 2 आरोपियों की भी पहचान हो गई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है
इसे भी पढ़ें
Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने अमित शाह से 13300 करोड़ रुपए माफ करने की मांग की