मुंबई,एजेंसियां। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर हल्ला बोला।
भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, 25 लाख नौकरियों की बात कही है राज्य में स्किल सेंटर्स खोलने और वृद्धा पेंशन 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया है।
अमित शाह ने कहा कि संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। महा विकास अघाड़ी पर हमलावर होते हुए उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या वह राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने के लिए कह सकते हैं?
अमित शाह ने महाराष्ट्र की जनता से कहा कि हमने सात करोड़ गरीबों को घर, बिजली, गैस, शौचालय, पीने का पानी, मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज मुहैया कराया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए तंज कसा, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी कांग्रेस को नसीहत देते हैं कि वादा थोड़ा सोच-समझकर करे, क्योंकि वादा पूरा नहीं किया जाता है, और मुझे(खड़गे) जवाब देना पड़ता है।
अमित शाह ने हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक का उदाहरण दिया। कहा कि कांग्रेस की जातिवाद की राजनीति समाज को डुबो रही है। पीएम मोदी इसे लेकर महाराष्ट्र की जनता को सचेत कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
क्या चुनाव में UCC का नाम मुसलमान-आदिवासी गठजोड़ तोड़ने के लिए लिया जा रहा है?