लखनऊ, एजेंसियां। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रायबरेली में अचानक सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंच गए।
भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी उनके साथ रहे। सपा विधायक ने अपने आवास पर शाह का वेलकम किया। बुके दिया और पैर छुए। बंद कमरे में मुलाकात की।
शाह ने रायबरेली के चुनावी समीकरण को लेकर मनोज पांडेय से बातचीत की। मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से लगातार 3 बार से विधायक हैं।
अखिलेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। ब्राह्मण वोट बैंक पर उनकी अच्छी पकड़ है।
इसी साल फरवरी में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दिन मनोज पांडेय ने सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया था।
इसके बाद क्रॉस वोटिंग की थी। पहले चर्चा थी कि भाजपा रायबरेली से मनोज पांडेय को टिकट दे सकती है।
हालांकि, भाजपा ने योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया। दरअसल, शाह रायबरेली में रैली के लिए पहुंचे थे। वहां से उनका मनोज पांडेय के घर जाने का कार्यक्रम बन गया।
इससे पहले शाह ने रायबरेली में जनसभा की। कहा कि शहजादे रायबरेली से वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है?
उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है, तो कहां गया? यह (सांसद निधि) उनके वोट बैंक में गया।
70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है।
ये गांधी परिवार झूठ बोलने में बड़ा माहिर है। अभी कह रहे हैं कि हम हर महिला को एक लाख रुपए देंगे।
मैं अभी अभी तेलंगाना से आया हूं, तेलंगाना चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम हर महिला को 15 हजार रुपए देंगे। 15 हजार क्या 15 सौ रुपए भी नहीं दिए।
इसे भी पढ़ें
संदेशखाली का दूसरा वीडियो वायरल, टीएमसी बोली-बीजेपी ने महिलाओं को दो-दो हजार रुपये देकर भड़काया