Amit Shah met Nitish:
पटना, एजेंसियां। Bihar विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे और सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात लगभग 18 मिनट तक चली, इसके बाद अमित शाह छपरा के तरैया के लिए रवाना हुए, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह ने कहा
पटना आने से पहले अमित शाह ने कहा कि इस बार एनडीए को बिहार में ऐतिहासिक जीत मिलेगी। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि चाहे केंद्र में हो या राज्य में, लालू यादव के शासनकाल में भ्रष्टाचार फैला। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता 21वीं सदी में कभी भी लालू यादव का “जंगलराज” वापस नहीं लाएगी। अमित शाह ने आरोप लगाया कि लालू यादव केवल जंगलराज, अपहरण, फिरौती और वसूली की चर्चा करते हैं, जबकि रोड, पुल, पानी और आवास जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं देते।
सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह की इस मुलाकात के दौरान बिहार चुनाव की तैयारी, प्रचार प्रसार और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद एनडीए के भीतर सबकुछ ठीक होने की पुष्टि हुई और कहा गया कि सभी नेता एकजुट हैं। यह मुलाकात भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन के बाद हुई, जिससे गठबंधन की तैयारी और मजबूती दोनों पर ध्यान दिया गया।
इसे भी पढ़ें
Manipur: गृह मंत्री अमित शाह के बेटे ने मांगे मणिपुर विधायकों से चार करोड़, जानिए क्या है मामला