Amit Shah met Chirag Paswan:
पटना, एजेंसियां। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे का शनिवार को तीसरा दिन रहा। सुबह उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान से पटना के होटल मोर्या में मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव, एनडीए की रणनीति और प्रचार अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि “महागठबंधन में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है, जबकि एनडीए पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगा।”
अमित शाह आज पटना में भाजपा के जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इस दौरान उम्मीदवार चयन, प्रचार अभियान और सहयोगी दलों के बीच तालमेल पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद शाह शाम को दिल्ली रवाना होंगे।
“प्रबुद्धजन सम्मेलन”
इससे पहले शाह ने शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित “प्रबुद्धजन सम्मेलन” में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “लालू यादव और राबड़ी देवी शासनकाल में बिहार जंगलराज में था। अब वे नए चेहरे और कपड़ों में उसी शासन को वापस लाना चाहते हैं, लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी।” शाह ने कहा कि बिहार को अब “विकास के नए युग—बिहार 3.0” की ओर ले जाना है।उन्होंने बताया कि नीतीश-मोदी सरकार ने बिहार में बिजली, गंगा पर पुल, एआईआईएमएस दरभंगा, बरौनी रिफाइनरी विस्तार और हवाई अड्डों के निर्माण जैसे कार्य कर राज्य को नई दिशा दी है।
छपरा में आयोजित सभा में शाह ने आरजेडी पर टिकट बंटवारे को लेकर निशाना साधा और कहा कि “बिहार में विकास सिर्फ एनडीए सरकार ही कर सकती है।” उन्होंने दावा किया कि एनडीए आगामी चुनाव में “20 साल का सबसे बड़ा बहुमत” लेकर सरकार बनाएगा
इसे भी पढ़ें
Manipur: गृह मंत्री अमित शाह के बेटे ने मांगे मणिपुर विधायकों से चार करोड़, जानिए क्या है मामला