Amit Shah:
सीतामढ़ी, एजेंसियां। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी जिला का दौरा करेंगे। यहां वह पुनौरा धाम स्थित जानकी मंदिर के भव्य निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। यह दौरा न केवल धार्मिक, बल्कि राजनीतिक और विकास के दृष्टिकोण से भी मिथिलांचल के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस अवसर पर गृहमंत्री कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे, जो सीतामढ़ी और मिथिला क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
जानकी मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीकः
माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में लंबे समय से भव्य जानकी मंदिर के निर्माण की मांग थी। अब केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से इस मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर भव्य रूप दिया जाएगा। मंदिर का डिजाइन उत्तर भारतीय नागर शैली में तैयार किया जा रहा है, जिसमें सफेद संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर का उपयोग होगा। मंदिर का शिखर और गर्भगृह भव्य होगा, जहां माता जानकी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
12 एकड़ में होगा मंदिर परिसरः
पुनौरा धाम परिसर को 12 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विस्तारित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वॉकिंग पाथ, भव्य प्रवेश द्वार, विश्राम स्थल, धर्मशाला, यात्री निवास, भोजनालय, शुद्ध जल और स्नान-शौचालय की व्यवस्था होगी। मिथिला की वास्तुकला को दर्शाते तोरण द्वार, रामायण-थीम आधारित गार्डन और डिजिटल गैलरी भी बनाई जाएगी। सीता कुंड का पुनर्निर्माण संगमरमर और बलुआ पत्थर से होगा, साथ ही रात में लाइट एंड फाउंटेन शो की व्यवस्था होगी। सुरक्षा के लिए CCTV नेटवर्क, फायर सेफ्टी सिस्टम और सेफ्टी हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे।
विकास योजनाओं का शुभारंभः
अमित शाह इस दौरे में सड़क, पेयजल और सांस्कृतिक गलियारे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड और पुनौरा धाम को जोड़ने वाली पर्यटन सड़कों की योजनाएं खास होंगी। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने अमित शाह से 13300 करोड़ रुपए माफ करने की मांग की