Amisha Kerketta:
सिमडेगा। यूथ ओलंपिक के लिए झारखंड की बेटी अमीषा केरकेट्टा का चयन भारतीय टीम में किया गया है। सिमडेगा के एक मामूली किसान की बेटी अमीषा की उम्र महज 17 साल है, लेकिन वह बॉक्सिंग में अच्छों-अच्छों के पसीने छुड़ाती है। यूथ ओलंपिक का आयोजन अबूधाबी में होना है।
पूरे झारखंड को गर्वः
यह उपलब्धि सिर्फ अमीषा के परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। अमीषा एक साधारण किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं। आर्थिक परेशानियों के बावजूद अमीषा ने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया। उन्होंने झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) से प्रशिक्षण लिया और अर्जुन अवॉर्डी बीबी मोहंती से बॉक्सिंग की ट्रेनिंग पाई।
जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीताः
हाल ही में अमीषा ने जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। इसके अलावा, उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर में भी मेडल जीते। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यूथ ओलंपिक कैंप के लिए चुना गया और अब वो ओलंपिक रिंग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। अमीषा का अगला लक्ष्य 2028 ओलंपिक गेम्स है। उन्होंने कहा कि कोच बीबी मोहंती उनके लिए प्रेरणा हैं।
इसे भी पढ़ें