रांची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने खुद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रोड के समीप स्थित खोखमा टोली में गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हों ने ने कहा कि ‘गोगो दीदी योजना’ को लेकर राज्यभर में जबरदस्त उत्साह है।
उत्साह की वजह भी है। भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को विश्वास और भरोसा है। मरांडी ने कहा कि लोग जानते हैं कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी घोषणा और वायदा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। इसलिए लोगों को भरोसा है कि उन्होंने वायदा किया है, घोषणा की है तो निश्चित रूप से सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में यह सब निर्णय हो जाएगा।
फार्म भरनेवालों का दस्तावेज तैयार हो रहाः
मरांडी ने कहा कि जिन लोगों ने फॉर्म भरा है, उसे कंप्यूटर में लोड किया जाता है। उसका दस्तावेज तैयार हो रहा है। राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को ₹2100 उनके बैंक खाते में चला जाएगा।
जो भी जांच करानी है, सरकार करा लेः
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जांच करनी है तो करें। कार्रवाई करना हो तो करें। मैंने आकर खुद मां बहनों का फॉर्म भरवाया है। भाजपा और पीएम मोदी की सरकार देश में महिलाओं का सशक्तिकरण चाहती है।
आज पहली दफा कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा है। पहले से ही अनेक योजनाएं चल रही है, जो मां-बहनों को समर्पित है।
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन को 5 साल का हिसाब और जवाब दोनों देना होगा- बाबूलाल मरांडी