NASA ने तस्वीरें साझा कीं
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वसंत विहार इलाके में गुरुवार सुबह 11:55 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1,336 दर्ज किया गया। वहीं, द्वारका-सेक्टर 8 में AQI 1,051 दर्ज किया गया। इसके अलावा पंजाबी बाग इलाके में 740 से लेकर 980 AQI तक रिकॉर्ड किया गया।
पराली जलाने से गंभीर हो रहा मामलाः
इस बीच, अमेरिकी साइंटिस्ट हीरेन जेठवा ने 14 नवंबर को दिल्ली की सैटेलाइट इमेज शेयर की हैं। हीरेन के मुताबिक, दिल्ली में घना स्मॉग है और AQI गंभीर कैटेगरी में है। कुछ अन्य शहरों की गर्मी दिल्ली पर असर डाल रही है। पंजाब के किसान खेतों में पराली जला रहे हैं। गाड़ियों से निकलने वाला धुआं भी AQI खराब कर रहा है।
हीरेन अमेरिका की मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में एरोसोल रिमोट सेंसिंग साइंटिस्ट हैं। हीरेन की फोटोज NASA ने भी शेयर की हैं।
इसे भी पढ़ें