वाशिगंटन डीसी, एजेंसियां। बहुत जल्द अमेरिका इजराइली सेना की हरकतों पर रोक लगाने जा रहा है।
इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिका इजराइल की डिफेंस फोर्स की एक बटालियन पर बैन लगाने की तैयारी में है।
नेत्जाह येहुदा नाम की इस टुकड़ी पर वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ मानवाधिकार के उल्लंघन के आरोप हैं।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही बटालियन को ब्लैक लिस्ट भी कर सकते हैं।
दरअसल, नेत्जाह येहुदा इजराइल के कट्टरपंथी सैनिकों का एक दस्ता है, जो वेस्ट बैंक में तैनात रहता है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के इस फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, “IDF पर बैन नहीं लगना चाहिए क्योंकि वे आतंकियों से लड़ रहे हैं।
सेना की एक यूनिट पर प्रतिबंध लगाना बहुत ही बेतुका है। हमारी सरकार इस फैसले के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें