Pahalgam attack:
नई दिल्ली,एजेंसियां। अमेरिका ने कश्मीर में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित कर दिया है। इस फैसले पर भारत ने अमेरिका के प्रति आभार जताते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का प्रतीक बताया है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की सराहना करते हुए कहा, “भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। TRF को आतंकी संगठन घोषित करना सही दिशा में मजबूत कदम है।”TRF, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का ही एक नया चेहरा है। यह समूह पहले भी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद वैश्विक स्तर पर उस पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई थी। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिससे देशभर में रोष फैला था।
अमेरिका के इस कदम का किया स्वागत
विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग का प्रमाण है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “हम अमेरिकी विदेश विभाग और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के इस नेतृत्व की सराहना करते हैं।” अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने भी बयान जारी कर TRF को आतंकी संगठन घोषित करने को “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम” बताया। उन्होंने कहा, “यह फैसला आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की प्रतिबद्धता दर्शाता है और भारत के साथ हमारी साझेदारी को मजबूत करता है।”
इसे भी पढ़ें
Pahalgam attack: BRICS ने भी पहलगाम हमले की निंदा की मोदी ने, बोले- यह अटैक इंसानियत पर चोट