न्यूयार्क, एजेंसियां। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया।
अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। जवाब में USA 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स ने नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने 17वें ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिला दी।
जोन्स और एंड्रीस गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई। जोन्स को इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसे भी पढ़ें