America: चीन बोला था- ट्रेड वॉर को तैयार हैं
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका ने चीन पर 104% टैरिफ लगा दिया है। ट्रम्प ने यह फैसला चीन के 34% टैरिफ लगाने के जवाब में लिया है। ट्रम्प ने कहा था कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
America: चीन बोला था- ट्रेड वॉर को तैयार हैं:
चीन ने कहा था कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। अगर अमेरिका अपने हिसाब से चलने की जिद करेगा तो चीन भी ट्रेड वॉर के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें