भुवनेश्वर, एजेंसियां। चिकित्सा जगत में एंबुलेंस लाइफ लाइन है। समय पर इसकी उपलब्धता तथा सक्रियता कईयों की जान बचाती है।
इस क्षेत्र में आदर्श के रूप में सेंट जॉन एम्बुलेंस काम कर रहा है। बुधवार को ये बातें राज्यपाल रघुवर दास ने कहीं।
वे सेंट जॉन्स एम्बुलेंस की कार्यकारी समिति की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में ओड़िशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग और अन्य प्रमुख सदस्यों के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में श्री दास ने सेंट जॉन्स एम्बुलेंस के सदस्यों से हर जीवन को बचाने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहने तथा सभी सेवाएं समयबद्ध तरीके से देने का आग्रह किया।
इसे भी पढ़ें