Ambani family:
मुंबई, एजेंसियां। मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में नवरात्रि का जश्न धूमधाम से मनाया गया। अंबानी फैमिली ने इस अवसर पर पूजा-अर्चना और गरबा नाइट का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर उनके नवरात्रि सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिनमें पूरी फैमिली की एकता और भक्ति झलक रही है।
पूजा और भक्ति
नीता अंबानी ने क्लासिकल डांस के जरिए देवी मां के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। मुकेश और नीता अंबानी ने पूरे विधि-विधान से पूजा की और एथनिक कपड़ों में नजर आए। आकाश अंबानी ने पूरी फैमिली के साथ मिलकर आरती की और इस खास मौके को और भी खास बनाया।
बहुओं और फैमिली मेंबर्स का लुक
• अंबानी फैमिली के नवरात्रि सेलिब्रेशन का एक और आकर्षण रहा नीता अंबानी की बहुएं राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता का लुक।
• ईशा अंबानी ने भारी नेकलेस और बड़ी बिंदी के साथ लहंगा पहना।
• श्लोका मेहता ने ओपन हेयर के साथ लहंगा पहना और बेहद सुंदर लग रही थीं।
• राधिका मर्चेंट ने मल्टीकलर लहंगा, हाफ बांधे बाल और झुमके ईयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया।
गरबा और डांडिया का मजा
पूजा के बाद अंबानी फैमिली ने गरबा नाइट का आनंद लिया। नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने एक साथ डांडिया और गरबा खेला। एंटीलिया में शानदार डेकोरेशन और रोशनी के बीच पूरे घर में नवरात्रि का माहौल बेहद खुशनुमा और रंगीन नजर आया।
इसे भी पढ़ें
Mukesh Ambani: आसिम मुनीर ने मजहबी मिसाल देकर मुकेश अंबानी को दी धमकी