Amba Prasad:
रांची। एनटीपीसी की चट्टी-बरियातू परियोजना को लेकर झारखंड की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आया है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक मार्मिक संदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एनटीपीसी परियोजना में रैयतों की ज़मीन जबरन छीनी जा रही है और कंपनी की मनमानी के खिलाफ प्रशासन से अनुमति लेकर शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया था।
अंबा प्रसाद ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे दक्षिण भारत के भाजपा सांसद सी. एम. रमेश और उनके भाई सी. एम. राजेश का नाम लिया है, जो ऋत्विक माइनिंग कंपनी के मालिक हैं। अंबा का कहना है कि वे लगातार उचित मुआवजा, रोजगार और विस्थापितों के अधिकारों को लेकर संघर्ष करती रही हैं, लेकिन कंपनी के मालिक द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।
उनके शब्दों में, “ऋत्विक कंपनी के मालिक सी. एम. राजेश द्वारा मुझे धमकी दी गयी कि मेरे पिता, पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव को किसी भी कीमत में जेल भिजवा देंगे और मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करवा देंगे। सवाल यह है कि इतना आत्मविश्वास के साथ वह यह स्टेटमेंट कैसे दे सकते हैं?”
इसे भी पढ़ें
Amba Prasad: अंबा प्रसाद को किसने दी करियर तबाह करने की धमकी