Amazon:
नई दिल्ली, एजेंसियां। तेजी से बढ़ती क्विक कॉमर्स की मांग को देखते हुए अमेजन ने देश की राजधानी दिल्ली में अपनी नई सेवा ‘Amazon Now’ शुरू कर दी है। यह सेवा Blinkit, Swiggy, Instamart और जेप्टो जैसे टॉप क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देगी। अमेजन की इस सर्विस के तहत ग्राहकों को सिर्फ 10 मिनट में सामान की डिलीवरी मिलेगी।
Amazon: तेजी से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
अमेजन नाऊ के शुरू होने से पहले ऑनलाइन शॉपिंग में डिलीवरी में एक से दो दिन का समय लगता था, लेकिन अब यह समय घटकर केवल 10 मिनट हो जाएगा। इससे क्विक कॉमर्स सेक्टर में प्रतिस्पर्धा और तेज होगी।

Amazon: दिल्ली से शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट
अमेजन ने पहले बेंगलुरू में सफल पायलट प्रोजेक्ट चलाया था, जिसके बाद अब पश्चिमी दिल्ली से यह सेवा शुरू हुई है और जल्द ही इसे पूरे दिल्ली में उपलब्ध कराया जाएगा।
Amazon: अमेजन की बड़ी योजना
अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) अभिनव सिंह ने कहा है कि दिल्ली के बड़े हिस्से में Amazon Now सेवा शुरू हो चुकी है और इसका नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा, अमेजन ने हाल ही में भारत में अपनी डिलीवरी सेवा मजबूत करने के लिए 2000 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है। कंपनी शहरों में कई ‘डार्क स्टोर्स’ खोल रही है, जो तेज और आसान डिलीवरी में मदद करेंगे।
Amazon: क्या हैं डार्क स्टोर्स?
डार्क स्टोर्स वेयरहाउस होते हैं जो शहर के अंदर बनाए जाते हैं ताकि ग्राहकों के ऑर्डर को जल्दी से पूरा किया जा सके। ये स्टोर्स आम ग्राहकों के लिए खुला नहीं होता, बल्कि खासतौर पर ऑनलाइन ऑर्डर को पूरा करने के लिए काम करता है। इस नई सेवा के साथ अमेजन क्विक कॉमर्स की जंग में मजबूत दावेदार बन गया है, जो Blinkit, Swiggy और अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए चुनौती पेश करेगा।
इसे भी पढ़ें
Amazon Prime Day 2025: 12 जुलाई से शुरू, स्मार्टफोन पर भारी छूट का मौका