Amazon Prime Day:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेजन ने अपनी बहुप्रतीक्षित Prime Day 2025 Sale से एक दिन पहले ग्राहकों के लिए खास तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी ने नया Rewards Gold Cashback Program लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहकों को हर खरीदारी पर 5% तक कैशबैक मिलेगा। ये स्कीम 12 जुलाई से शुरू हो रही अमेजन प्राइम डे सेल से पहले ही लागू हो चुकी है, और तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल के दौरान प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट के साथ अब अतिरिक्त बचत भी की जा सकेगी।

कैसे मिलेगा कैशबैक?
इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को Amazon Pay से भुगतान करने पर कैशबैक का लाभ मिलेगा। यदि आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं तो आपको हर खरीदारी पर 5% कैशबैक मिलेगा, जबकि नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3% कैशबैक दिया जाएगा।
कैशबैक शुरू होने की शर्त:
इस कैशबैक लाभ को पूरी तरह से पाने के लिए यूजर्स को तीन महीनों में 25 ट्रांजैक्शन पूरे करने होंगे। इसमें शामिल हैं – UPI पेमेंट, QR स्कैन के जरिए पेमेंट, पैसे भेजना, बिल भुगतान, या शॉपिंग। जब यह सीमा पूरी हो जाती है, उसके बाद से हर ट्रांजैक्शन पर निर्धारित कैशबैक मिलना शुरू हो जाएगा।
ICICI कार्डधारकों को मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा:
जिन ग्राहकों के पास Amazon Pay ICICI Bank Credit Card है, उन्हें इस रिवॉर्ड्स गोल्ड प्रोग्राम के तहत अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
बैंक ऑफर
Prime Day 2025 सेल के लिए Amazon ने ICICI Bank और SBI (State Bank of India) के साथ साझेदारी की है। ग्राहक अगर इन बैंकों के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 10% की छूट का लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर, Amazon का यह प्री-सेल कैशबैक ऑफर ग्राहकों के लिए डबल बेनिफिट वाला साबित हो सकता है – डिस्काउंट + कैशबैक, दोनों का फायदा उठाकर खरीदारी करना अब और भी स्मार्ट हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें