Amarnath Yatra:
जम्मू, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई है।
मरम्मत कार्य जारीः
जम्मू-कश्मीर जनसंपर्क विभाग ने बताया कि बारिश के कारण यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनकी तत्काल मरम्मत आवश्यक है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने मरम्मत कार्य के लिए कर्मियों और मशीनों की तैनाती कर दी है, ताकि 18 जुलाई से यात्रा दोबारा शुरू की जा सके।
संभागीय आयुक्त की पुष्टिः
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने भी यात्रा स्थगित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मौसम सामान्य रहा तो 18 जुलाई को यात्रा फिर से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
कुछ यात्रियों को मिली अनुमतिः
हालांकि, पंजतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बालटाल लौटने की अनुमति दी जा रही है, जहां BRO और पर्वतीय बचाव दल की तैनाती है।
अब तक 2.35 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शनः
तीन जुलाई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 2.35 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह इस वर्ष का पहला मौका है जब यात्रा को एक दिन के लिए रोका गया है।
Amarnath Yatra suspended today due to heavy rains
इसे भी पढ़ें
Amarnath Yatra closed: भारी बारिश के कारण यात्रा रोकी गई, आवाजाही बंद