Aman Singh murder case:
रांची। धनबाद जेल में चर्चित गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की साजिश रचने वाला कुख्यात अपराधी आशीष रंजन सिंह आखिरकार एनकाउंटर में ढेर हो गया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बुधवार रात प्रयागराज जिले के शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के पास उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया।
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
सूचना मिली थी कि आशीष अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहा है। एसटीएफ प्रयागराज टीम तत्काल सक्रिय हुई और इंस्पेक्टर जेपी राय के नेतृत्व में इलाके की घेराबंदी की गई। आशीष ने पुलिस पर AK-47 और 9MM पिस्टल से फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमन सिंह की हत्या का मास्टरमाइंड
दो साल पहले, 3 दिसंबर 2023 को धनबाद मंडल कारा में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की जेल के भीतर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीआईडी जांच में यह सामने आया था कि यह हत्या अमन के ही साथी आशीष रंजन सिंह ने सुंदर यादव उर्फ रितेश यादव के साथ मिलकर साजिशन कराई थी।
यह हत्या कोयलांचल पर वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा थी।
गैंग कनेक्शन और विवाद
अमन सिंह और आशीष दोनों एक ही गिरोह के सक्रिय सदस्य थे, जिसमें
रिंकू सिंह उर्फ धर्मेंद्र सिंह
विकास बजरंगी
सतीश गांधी
चंदन यादव
अमर रवानी
शहजाद कुरैशी
बंटी उर्फ धनु शर्मा शामिल थे।गिरोह रंगदारी, हत्या और भय फैलाने जैसे संगीन अपराधों में लिप्त था।अमन सिंह ने बाद में अपने नाम से गैंग चलाना शुरू किया, जिससे आशीष से उसका विवाद गहरा गया। उसी टकराव के चलते अमन की हत्या की साजिश रची गई।
बरामद हथियार
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आशीष के पास से
AK-47 राइफल
9 एमएम पिस्टल
अन्य हथियार व कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस को शक है कि आशीष किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।
पुलिस और एजेंसियां अलर्ट
इस मुठभेड़ के बाद झारखंड और यूपी में गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। आशीष की मौत को कोयलांचल में अपराध के नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें