पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान भगदड़ मामले में एक्शन
हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी। भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के प्रबंधन, अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें स्क्रीनिंग में फिल्म टीम की उपस्थिति के संबंध में पहले से सूचना नहीं मिली थी।
अल्लू ने महिला के परिजनों को की थी आर्थिक मददः
महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था। साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे। साथ ही उन्होंने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का वादा भी किया था।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आए थे। इसके कारण फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए थे। बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की।
इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी और फिर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। इसी दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसकी बेटी घायल हो गई थी।
इसे भी पढ़ें
पुष्पा-2′ की एडवांस बुकिंग में पहले दिन ही बिके 7.8 करोड़ की टिकट