पार्टी से चुनाव लड़ने की होड़, इच्छुक उम्मीदवारों से लिये जा रहे आवेदन
फॉर्म और फोन नंबर किया जारी
रांची। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति यानी JBKSS या JLKM से जुड़ कर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की होड़ मची है। राज्य की लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की लंबी कतार है।
इससे पार्टी के नेता और खुद जयराम महतो भी काफी उत्साहित हैं। लोगों से मिल रहे समर्थन से लबरेज पार्टी के थिंकर अब 50-55 नहीं, बल्कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने विचार करने लगे हैं। इसे लेकर जयराम महतो ने बहुत ही खास स्ट्रेटजी अपनाई है।
इसके तहत पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांग रही है। इसके साथ ही जयराम महतो की पार्टी ने आगामी विधानसभा की तैयारी शुरू कर दी है।
इसके लिए समिति ने संभावित उम्मीदवारों पर विचार करना शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता का ख्याल रखते हुए उनसे सार्वजनिक तौर पर आवदेन मांगा है।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने एक पत्र जारी कर संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है।
यहां से ले सकते हैं फॉर्म
जारी पत्र में जयराम महतो ने लिखा है कि उनका संगठन विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुका है। इसमें जो भी लोग विधानसभा का प्रत्याशी बनने को इच्छुक हैं, अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते हैं।
समिति की ओर से इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए कहा गया है। आवेदन फॉर्म समिति के प्रधान कार्यालय मनाटांड, तोपचांची, धनबाद से प्राप्त किया जा सकता है। समिति ने जरूरी पूछताछ के लिए फोन नंबर भी जारी किया है।
सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है JBKSS
बता दें कि कुछ दिनों पहले JBKSS की ओऱ से कहा गया था पार्टी 50 से 55 सीटों पर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा कर सकती है।
इसके बाद, हालिया दिनों में समिति ने घोषणा की है कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा। जानकारों का मानना है कि समिति विधानसभा की सभी 81 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा सकती है।
इन आवेदनों के आधार पर पार्टी के नेताओं को यह जानने में सहूलियत होगी कि राज्य की किस सीट पर क्या स्थिति है। इसके बाद आसानी से यह तय किया जा सकेगा कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।
इसे भी पढ़ें
जयराम की पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों से मांगा आवेदन