एडे, एजेंसियां। नीदरलैंड के एक नाइट क्लब में बंधक बनाये गये सभी नागरिक मुक्त हो गये हैं। साथ ही अपहर्ता ने भी सरेंडर कर दिया है।
बता दें कि शनिवार रात एक शख्स ने क्लब में मौजूद कई लोगों को बंधक बना लिया था। कई घंटों बाद पुलिस का दबाव बढ़ने पर उसने बंधकों को आजाद कर दिया और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना एडे शहर के पेटीकोट नाइट क्लब में हुई। यह शहर नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टरडैम से 85 किलोमीटर दूर है।
पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स ने नाइट क्लब में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया है। उसके पास चाकू और अन्य हथियार हैं। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और क्लब को घेर लिया।
पुलिस ने बताया कि यह कोई आतंकी घटना नहीं है। जांच टीम को आतंकवादी मकसद का कोई संकेत नहीं मिला है।
संदिग्ध डच नागरिक है। उसके पास से हथियार-विस्फोटक मिले हैं। फिलहाल वो हमारी कस्टडी में है। हम पूछताछ कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
असम सीएम बोले-चुनाव बाद लागू करेंगे UCC, दो शादी करनेवाले जायेंगे जेल