मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड ने सेल्फी लेने आये फैन के साथ बदसलूकी की। बॉडीगार्ड ने उसका शर्ट पकड़कर एक्ट्रेस से दूर किया। बस इसके बाद क्या था, यह देखकर आलिया अपने बॉडीगार्ड पर आग बबूला हो गयी।
एक्ट्रेस का एयरपोर्ट से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने बॉडीगार्ड को कह रही हैं कि किसी के साथ ऐसा मत कीजिए, किसी को टच मत कीजिये।
इसके बाद आलिया ने अपने फैन को बुलाया और उसके साथ सेल्फी ली। आलिया का यह बर्ताव देख फैंस काफी इंप्रेस हुए और वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
आलिया भट्ट नहीं, मैं आलिया भट्ट कपूर हूं – जानिए क्यों एक्ट्रेस कही ने ये बात