छत्तीसगढ़ और UP में 9-9 लोगों की जान गई
नई दिल्ली, एजेंसियां। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर जा रही है। यह मध्य प्रदेश के दमोह जिले से होते हुए गुजर रही है।
इससे लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। इसके चलते 9-10 सितंबर को इस लाइन में आने वाले MP के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 11 सितंबर से पूरे प्रदेश बारिश की संभावना है।
रविवार को उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 9 लोगों की मौत हुई। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में रविवार को बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान के निचले इलाकों में पानी भरा
राजस्थान के अजमेर में तेज बारिश के बाद निचले इलाकों के साथ-साथ ऊंचे इलाकों में भी पानी भरा है।
कुछ इलाकों में घर भी गिरे हैं। भारी बारिश को देखते हुए आज भी अजमेर में स्कूलों की छुट्टी है।
इसे भी पढ़ें