Akshay Kumar:
नई दिल्ली, एजेंसियां। मुंबई में साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 के शुभारंभ के मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के साथ हुई साइबर क्राइम की घटना का जिक्र किया
अक्षय की बेटी से अश्लील फोटो की मांग
अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी, जिसमें अजनबियों ने संपर्क किया और धीरे-धीरे उससे अश्लील फोटो की मांग की गई। बेटी ने यह परेशानी अपनी मां को बताई, जिससे मामले का खुलासा हुआ
अक्षय कुमार का मुख्यमंत्री से अनुरोध
अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जैसे स्कूलों में बच्चे हिस्ट्री और मैथ्स सीखते हैं, वैसे ही बच्चों को साइबर शिक्षा दी जाए ताकि वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकें। बता दें कि अक्षय कुमार की बेटी नितारा 12 साल की हैं और एक्टर आम तौर पर मीडिया और सोशल मीडिया से उनकी सुरक्षा करते हैं
इसे भी पढ़ें