मेरठ/अमरोहा (उप्र) : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य में पहले चरण के मतदान से माहौल बदलने का दावा करते हुए शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फिल्म पहले दिन पहले शो में ही ‘फ्लॉप’ हो गयी है।
अखिलेश यादव मेरठ में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार सुनीता वर्मा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
यादव मेरठ की सभा के बाद अमरोहा में विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रमुख घटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि यह क्रांतिकारियों की भूमि है और यहां के लोगों का देश को आजादी दिलाने में बहुत योगदान है, ‘क्या वे भाजपा से आजादी दिलाने में भी मदद करेंगे.’ उन्होंने सवाल किया, ‘पश्चिम से जो हवा चली उसने पहले चरण में सब कुछ बदल दिया, जो लोग दूसरे दलों की फिल्म को फ्लॉप शो कहते थे, क्या भाजपा की फिल्म पहले दिन पहले शो में फ्लॉप नहीं हुई?’
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन से मिला प्रतिनिधिमंडल, कहा- गोड्डा से हो मुस्लिम उम्मीदवार