रांची। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में गुरुवार को आजसू छात्र संघ कई मांगों को लेकर तालेबंदी की। छात्र संघ ने विवि के प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन में ताला लगा लिया और धरने पर बैठ गये।
आजसू छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व में कई मांगों को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य के सामने रखा गया। जिसमें सत्र 2023-27 का समय पर मार्कशीट नहीं मिलने के कारण छात्रवृत्ति से हो रहे हैं वंचित, विवि में स्थायी शिक्षक से रेगुलर क्लास करवाया जाये, विवि द्वारा सत्र 2022-26 के वैसे छात्र जो सेमेस्टर थर्ड और फोर्थ में किसी विषय में फेल हो गय हैं उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित कर प्रमोट किया जाये।
कुलपति और कुलसचिव ने दिया आश्वासन
छात्र संघ की मांगों पर कुलपति और कुलसचिव की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए लिखित रुपये आवश्वासन दिया गया। कहा गया कि विवि गंभीर है और त्वरित कार्रवाई की जायेगी और एक से दो दिन में विद्यार्थियों को अंकपत्र प्रदान कर दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि रोशन, शिवम सिंह, राजेश सिंह, हिमांशु देव, दीपक रजक, सुधांशु सहित अन्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें