AJSU leaders :
लातेहार। आजसू पार्टी के लातेहार प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी के प्रमुख नेताओं की छवि को जानबूझकर सोशल मीडिया पर धूमिल किया गया। उनके मुताबिक, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और पोस्ट शेयर किए गए हैं, जिनमें आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, झारखंड आंदोलनकारी डॉ. देवशरण भगत, दीपक महतो और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की नकारात्मक छवि प्रस्तुत की गई है। यह वीडियो डुमरी विधानसभा के नेता संदीप महतो के नाम से जुड़े पेज पर अपलोड किए गए थे।
AJSU leaders :
अमर उरांव ने इस मामले में संबंधित वीडियो के लिंक भी अपने आवेदन में शामिल किए हैं और आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर पार्टी नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नितेश जायसवाल, जिला प्रवक्ता रवि वर्मा, बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष शंकर उरांव, नीरज कुमार और सुबोध कुमार भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें
AJSU: की प्रमंडलीय कार्यशाला में बोले सुदेश महतो- पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त करें कार्यकर्ता