Surya Hansda encounter:
रांची। सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर का मामला मानवाधिकार आयोग दिल्ली पहुंच गया है। आजसू पार्टी के आवेदन पर आयोग ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। आजसू के केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने यह आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी ने लगातार 10 दिनों तक तथ्यों और सूचनाओं को एकत्रित किया।
21 अगस्त को भेजा गया था आवेदनः
इसके बाद आयोग को आवेदन दिया गया। 21 अगस्त को आजसू पार्टी ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने का निवेदन किया। आयोग ने आवेदन प्राप्त होने के बाद 27 अगस्त को इस मामले में केस संख्या 1031/34/9/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आयोग ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
मानवाधिकार हनन का मामलाः
संजय मेहता ने बताया कि सूर्या हांसदा के मौत का मामला मानवाधिकार के हनन का मामला है। हर व्यक्ति को कानून के समक्ष अपने पक्ष को रखने का अधिकार है। सूर्या हांसदा चार बार चुनाव लड़ चुके थे। वे मुख्यधारा के व्यक्ति थे।
सजा देने का अधिकार कोर्ट को है। सूर्या हांसदा किसी मामले में कोर्ट द्वारा फ़रार घोषित थे ऐसा भी नहीं था। कथित पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा की मौत ने पुलिस की कारवाई पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। पुलिस प्रशासन को इसका स्पष्ट और सही कारण बताना होगा।
इसे भी पढ़ें