मीटर गेज ट्रैक वाली एक टॉय ट्रेन आ रही पसंद
अजमेर, एजेंसियां। अजमेर रेल संग्रहालय पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। लोग दूर दूर से इसे देखने आते है। यह संग्रहालय लगभग 16 हजार वर्ग मीटर के परिसर में बना है।
यहां मीटर गेज ट्रैक वाली एक टॉय ट्रेन आकर्षण का केन्द्र है। वहीं इनडोर गैलरी में रेलवे की कई विरासत कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं। विश्व पर्यटन दिवस पर आज इसे नि:शुल्क रखा गया है।
इसे भी पढ़ें
हेमंत सोरेन ने परिवार संग अजमेर दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज पर चढ़ाई चादर