मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और NCP (अजित गुट) नेता सुनेत्रा पवार गुरुवार को मुंबई के विधान भवन पहुंचीं।
वो 25 जून को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। सुनेत्रा 2024 लोकसभा चुनाव में बारामती से अपनी ननद और NCP (शरद गुट) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले से हार गई थीं।
पार्टी ने चुना है सुनेत्रा को
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट देने का फैसला सर्वसम्मति से किया है।
कई लोग वह सीट चाहते थे, लेकिन चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। मैं इस फैसले से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं।
इसे भी पढ़ें