Ajay Devgn Birthday:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन आज (2 अप्रैल) अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी काजोल ने मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया। काजोल ने अजय के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे, लेकिन हमें आपको बर्थडे विश करने में कोई आपत्ति नहीं… हमेशा मुझसे बड़े रहने के लिए थैंक्यू, अजय देवगन !”
Ajay Devgn Birthday: संजय दत्त ने दी बधाई
इसके अलावा, संजय दत्त ने अजय को “राजू” कहकर बर्थडे विश किया और लिखा, “आपको सफलता और खुशियों का एक और साल मुबारक हो, चमकते रहो भाई!” वहीं, सुनील शेट्टी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “यहाँ और भी हंसी और यादें हैं, हैप्पी बर्थडे अजय!”
Ajay Devgn Birthday: संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने दी बधाई
संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय के किरदार करीम लाला की क्लिप शेयर कर लिखा, “कुछ डर से रूल करते हैं, कुछ सम्मान से – करीम लाला ने दोनों किया! एक बर्थडे एज पावरफुल एज हिज प्रेजेंस!”
Ajay Devgn Birthday: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने भी दी बधाई
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने भी अजय को बधाई दी और लिखा, “वह जो अपने दमदार परफॉर्मेंस से हमारे दिलों की धड़कन बढ़ा देते हैं! जन्मदिन की शुभकामनाएं अजय देवगन!”
इसे भी पढ़ें
क्या रोहित शेट्टी की चर्चित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बाकि सारे फ्रैंचाइजो को टक्कर दे पाएगी ?