Saiyara:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि, फिल्म के सामने अब बड़ी चुनौती है, क्योंकि पहले ही रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ और दूसरी सफल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ के कारण इस फिल्म को कम स्क्रीन मिल रही हैं।मेकर्स ने इस समस्या का हल निकालने के लिए टिकट की कीमतों में 50% तक की बड़ी छूट देने का फैसला किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि अजय देवगन और जियो स्टूडियोज़ ने पहले दिन के लिए टिकटों पर 200 रुपये तक की छूट देने का ऐलान किया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’
पहले ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘सैयारा’ की जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसे बाद में पोस्टपोन कर दिया गया। अब तक, फिल्म को केवल 2500 स्क्रीन मिली हैं, जबकि मेकर्स इसे 3500 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज करना चाहते थे। इसके पीछे वजह है कि एग्जीबिटर्स (थियेटर मालिक) ‘सैयारा’ को ज्यादा शो देना चाहते हैं और ‘महावतार नरसिम्हा’ की भी अच्छी कमाई हो रही है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की टीम ने पीवीआर और इनॉक्स जैसे बड़े थियेटर चेन से कुल शो का 60% हिस्सा मांगा है, लेकिन एग्जीबिटर्स 35% से अधिक शो देने को तैयार नहीं हैं। फिल्म की इस स्थिति ने अजय देवगन के लिए चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि ‘सैयारा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की राह पकड़ ली है और यह अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है। ऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ को अपनी जगह बनाने के लिए टिकट की कीमतों में भारी कटौती करनी पड़ी है।
इसे भी पढ़ें