मुंबई। अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने गुरुवार सुबह तक करीब 1 लाख टिकट बेच दिये हैं।
फिल्म में आर. माधवन और ज्योदतिका भी हैं। ओपनिंग डे पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का दम रखती है, जबकि वीकेंड में कमाई बढ़ने के पूरे आसार हैं।
यह फिल्म शुक्रवार 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर ढेर सारी उम्मीदें हैं।
एक ओर जहां सिनेमाघरों में इस वक्त कोई भी फिल्म बंपर कमाई नहीं कर रही है, वहीं विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘शैतान’ को लेकर बाजार पॉजिटिव है।
यही कारण है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हो रही है। ‘शैतान’ के सामने थिएटर्स में कोई बड़ा कंपीटिशन नहीं है।
ऐसे में फिल्म के पास कमाई करने का भी पूरा मौका है। माना जा रहा है कि यह साल की पहली बंपर हिट हो सकती है।
‘शैतान’ के ट्रेलर को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। फिल्म में साउथ की सुपरस्टाकर ज्योदतिका और गुजराती फिल्मों की जानकी बोड़ीवाला भी हैं।
यह एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है। गुरुवार सुबह तक फिल्म के 98,983 टिकट्स बिक चुके हैं और इस तरह इसने 2.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
एडवांस बुकिंग के लिए गुरुवार रात तक का वक्त है, ऐसे में कमाई 3 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
डायरेक्टर विकास बहल इससे पहले इंडस्ट्री को ‘क्वी3न’, ‘चिल्ल र पार्टी’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्में दे चुके हैं।
अजय देवगन के करियर के लिए भी यह फिल्म बहुत मायने रखती हैं, क्योंकि लॉकडाउन के बाद रिलीज उनकी दो फिल्में ‘थैंक गॉड’ और ‘रनवे 34’ बॉक्सी ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाईं।
हालांकि, ‘शैतान’ में वह बात नजर आती है कि यह कहानी के दम पर दर्शकों के दिलों को छू जाए। अच्छी बात यह भी है कि फिल्म का बजट 60-65 करोड़ रुपये ही है।
ऐसे में यह फिल्म अगर 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है तो सुपरहिट कहलाएगी।
इसे भी पढ़ें
भाजपा में शामिल हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय