Aishwarya Rai:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कई बड़ी और यादगार फिल्मों में काम किया है। अपने अभिनय और खूबसूरती से उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ कई फिल्में ठुकराई भी हैं। उनके करियर में कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें उन्हें किसी और एक्ट्रेस के रिजेक्ट करने के बाद ऑफर किया गया। ऐसी ही एक फिल्म है 1999 में रिलीज़ हुई ‘ताल’, जिसमें ऐश्वर्या ने लीड रोल निभाया।
ताल की पहली पसंद ऐश्वर्या नहीं थी
‘ताल’ पहले महिमा चौधरी को ऑफर की गई थी, लेकिन महिमा के इंकार के बाद फिल्म का ऑफर ऐश्वर्या को दिया गया। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना और खुद से 17 साल बड़े अनिल कपूर के साथ काम किया। फिल्म में अनिल कपूर का रोल भी पहली पसंद नहीं थे; उन्हें पहले गोविंदा को ऑफर किया गया था, लेकिन गोविंदा ने फिल्म ठुकरा दी।
फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण कलाकारों में अमरीश पुरी, आलोक नाथ, सुप्रिया कार्णिक और मीता वशिष्ठ शामिल थे।‘ताल’ एक लव ट्रायंगल पर आधारित फिल्म थी और इसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। खास बात यह है कि फिल्म का सुपरहिट गाना ‘इश्क बिना’ पहले दूसरी फिल्म ‘शिखर’ के लिए लिखा गया था, लेकिन सुभाष घई ने बाद में इसे ‘ताल’ में शामिल कर लिया। फिल्म रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया।
ऐश्वर्या राय के करियर की यह फिल्म इसलिए भी यादगार है क्योंकि यह उन्हें शुरुआत में मिलने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक थी और उन्होंने बड़े कलाकारों के साथ शानदार कैमिस्ट्री दिखाई। इस फिल्म ने उनके अभिनय करियर को और मजबूती दी और उन्हें बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में स्थापित किया।
इसे भी पढ़ें