Airtel and BSNL :
नई दिल्ली ,एजेंसियां। आजकल हर कोई सस्ते में बेस्ट इंटरनेट, कॉलिंग और OTT कंटेंट की तलाश में है। ऐसे में जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने अपने 599 रुपये वाले प्लान्स में शानदार फायदे देना शुरू कर दिया है। यदि आप भी सोच रहे हैं कि इतने कम बजट में कौन सा प्लान सबसे बेहतर है, तो जानिए इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स की खासियत:
Airtel and BSNL : Jio 599 AirFiber Plan
स्पीड: 30 Mbps
डेटा: 1000GB हाई स्पीड डेटा
कॉलिंग: अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
OTT ऐप्स: 11 प्रीमियम ऐप्स (JioCinema, Zee5, SonyLIV, और अन्य)
लाइव टीवी चैनल्स: 800+ चैनल्स
यह प्लान उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन है जो डेटा, कॉलिंग, टीवी और OTT कंटेंट का पूरा कॉम्बो एक ही प्लान में चाहते हैं।
Airtel and BSNL : Airtel 599 Wi-Fi Plan
स्पीड: 30 Mbps
डेटा: Truly Unlimited डेटा
OTT ऐप्स: 25+ प्रीमियम ऐप्स (Zee5, Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, और अन्य)
टीवी चैनल्स: 350+ चैनल्स (HD चैनल्स समेत)
यह प्लान खासतौर पर OTT और टीवी कंटेंट का शौक रखने वालों के लिए आदर्श है।
BSNL 599 Prepaid Plan
वैधता: 84 दिन
कॉलिंग: अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
रोमिंग: फ्री नेशनल रोमिंग
यह प्लान उन लोगों के लिए है जो लंबी वैधता और फ्री कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं, हालांकि इसमें OTT और टीवी चैनल्स की सुविधा नहीं मिलती।
इसे भी पढ़ें