Air strike in Khyber Pakhtunkhwa:
खैबर पख्तूनख्वाह, पाकिस्तान, एजेंसियां। पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के मात्रे दारा गांव में बीती रात हवाई हमला किया, जिसमें अब तक 30 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। यह हमला रात 2 बजे JF-17 थंडर फाइटर जेट से किया गया और कम से कम 8 LS-6 बम गिराए गए।
निर्दोष नागरिकों पर बमबारी
मात्रे दारा गांव तिराह घाटी में स्थित है और अफगानिस्तान सीमा के पास आता है। पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके को ‘ऑपरेशन’ के तहत निशाना बनाया है, जिसका दावा उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर कार्रवाई के रूप में किया है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक, आतंकियों के बजाय आम नागरिक ही बमबारी की चपेट में आए।
स्थानीय विधायक ने की निंदा
स्थानीय विधायक इकबाल अफरीदी ने इस बमबारी की निंदा की। उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों और महिलाओं की मौत दिल दहला देने वाली है। यह अत्याचार इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा जुर्म है।” उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि तिराह घाटी में हुए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
पाकिस्तान की दोहरी नीति उजागर
विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार और सेना जैश-ए-मोहम्मद जैसे वैश्विक आतंकी संगठनों को खुला संरक्षण देती है, लेकिन अपने ही नागरिकों पर हमला करती है। इस घटना ने पाकिस्तान की दोहरी नीतियों को उजागर किया है। अफवाहें हैं कि सेना आतंकवादियों को पनाह देती है और निर्दोष नागरिकों पर बमबारी कर अपनी कार्रवाई को सही ठहराने की कोशिश करती है।
इसे भी पढ़ें
Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमलों से थर्राया गाजा, 14 फलस्तीनियों की मौत; लेबनान में 7 घायल