नई दिल्ली, एजेंसियां। इस सीजन में दिल्ली में पहली बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 424 दर्ज किया गया। यहां हवा में सांस लेना और मुश्किल हो गया है। दिल्ली सरकार ने 5वीं क्लास तक के स्कूलों को ऑनलाइन चलाने के निर्देश दिए हैं। NCR यानी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाली बसों पर रोक लगाई गई है।
ये सभी प्रतिबंध 15 नवंबर सुबह 8 बजे से लागू होंगे। दिल्ली में निर्माण, खनन और तोड़फोड़ पर रोक रहेगी।
क्या होता है ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP):
ऊपर बताए गए सभी प्रतिबंध ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे फेज के तहत लागू किए गए हैं। राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। इसके तहत, अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं।
GRAP-1: खराब (AQI 201-300)
GRAP-2: बहुत खराब (AQI 301-400)
GRAP-3: गंभीर ( AQI 401 से 450)
GRAP-4: बहुत गंभीर ( AQI 450 से ज्यादा)
इसे भी पढ़ें