Air India Express:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइंस एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2025 में कुल ₹9,568.4 करोड़ का प्री-टैक्स घाटा दर्ज किया है। लोकसभा में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, एयर इंडिया का घाटा ₹3,890.2 करोड़ रहा, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस को ₹5,678.2 करोड़ का घाटा हुआ।
वित्तीय आंकड़ों का हाल
इसके विपरीत, इंडिगो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹7,587.5 करोड़ का मुनाफा कमाया है। वहीं, अकासा एयर को ₹1,983.4 करोड़, स्पाइसजेट को ₹58.1 करोड़ का घाटा हुआ।वित्तीय आंकड़ों में कर्ज की स्थिति भी चिंताजनक है। इंडिगो पर ₹67,088.4 करोड़ का कर्ज है, एयर इंडिया पर ₹26,879.6 करोड़, एयर इंडिया एक्सप्रेस पर ₹617.5 करोड़, स्पाइसजेट पर ₹886 करोड़ और अकासा एयर पर ₹78.5 करोड़ का कर्ज है।
मंत्री मोहोल ने बताया
मंत्री मोहोल ने बताया कि 1994 में एयर कॉर्पोरेशन एक्ट खत्म होने के बाद भारतीय विमानन क्षेत्र पूरी तरह विनियम-मुक्त हो गया है। अब एयरलाइंस अपने वित्तीय और परिचालन निर्णय स्वतंत्र रूप से व्यावसायिक आधार पर लेती हैं, जिसमें संसाधनों का प्रबंधन और ऋण पुनर्गठन शामिल है।
यह वित्तीय रिपोर्ट दर्शाती है कि जबकि इंडिगो जैसी कंपनियां लाभ कमा रही हैं, वहीं एयर इंडिया समूह सहित कुछ एयरलाइंस अभी भी वित्तीय दबाव में हैं। यह स्थिति भारतीय एविएशन सेक्टर के लिए एक चुनौतीपूर्ण संकेत मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Air India passenger: वियना में फंसे एयर इंडिया के यात्री, तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द