Thursday, July 3, 2025

एयर इंडिया पर व्हीलचेयर सेवा में लापरवाही का आरोप, कॉमेडियन वीर दास ने सोशल मीडिया पर जताया गुस्सा [Air India accused of negligence in wheelchair service, comedian Vir Das expressed anger on social media]

Air India:

नई दिल्ली, एजेंसियां। मशहूर कॉमेडियन वीर दास ने एयर इंडिया की उड़ान में खराब सुविधाओं और व्हीलचेयर सहायता में लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी, जिनको पैर में फ्रैक्चर के चलते व्हीलचेयर की जरूरत थी, को दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली। यह घटना मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI816 में घटी।

Air India: 50,000 का टिकट, टूटी सीट और सुविधा भी नहीं

वीर दास ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने फ्लाइट AI816 के लिए प्रति यात्री ₹50,000 की प्रीमियम सीट बुक की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रनाम मीट-एंड-ग्रीट सेवा और व्हीलचेयर सुविधा भी पहले से बुक की थी।

उन्होंने लिखा कि हमने 50 हजार रुपए प्रति सीट दिए। सीट की हालत इतनी खराब थी कि एक का टेबल टूटा हुआ था, लेग रेस्ट काम नहीं कर रहा था और मेरी पत्नी की सीट पूरी तरह रीक्लाइन में फंसी हुई थी।”

Air India: दिल्ली में उतरने के बाद भी कोई सहायता नहीं

फ्लाइट दो घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। वीर दास ने बताया कि विमान से उतरने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया और उनकी पत्नी को, जो फ्रैक्चर के चलते चलने में असमर्थ थीं, सीढ़ियों से खुद उतरना पड़ा। वीर दास ने लिखा, “मैंने फ्लाइट अटेंडेंट्स से भी मदद मांगी। एक ग्राउंड स्टाफ को मदद के लिए कहा, लेकिन उसने कंधे उचकाकर बात को टाल दिया।”

इसे भी पढ़ें

मुंबई में कॉमेडियन कुणाल कामरा का स्टूडियो तोड़ा गया

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img