जम्मू, एजेंसियां : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी हिमपात के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए 328 लोगों को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने शनिवार को हवाई मार्ग से सुरक्षित बचा लिया। वायु सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक 22 जनवरी को शुरू होने के बाद से नागरिक प्रशासन के समन्वय से भारतीय वायुसेना द्वारा ‘कारगिल कूरियर’ सेवा के तहत अब तक कुल 3,442 लोगों को हवाई मार्ग से बचाया गया है।
इसे भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी भूटान की दो दिवसीय सार्थक यात्रा के बाद भारत रवाना