OpenAI Atlas launched:
नई दिल्ली, एजेंसियां। OpenAI ने मंगलवार को अपना पहला AI-आधारित वेब ब्राउजर ChatGPT Atlas लॉन्च किया है। यह ब्राउजर सिर्फ इंटरनेट सर्च तक सीमित नहीं है, बल्कि यूजर की ओर से वेबसाइट्स पर जाकर रिसर्च, खरीदारी और प्लानिंग जैसी स्मार्ट टास्क भी कर सकता है। फिलहाल यह केवल macOS के लिए उपलब्ध है और इसमें GPT-5 मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बताया कि Windows, iOS और Android के लिए सपोर्ट जल्द जोड़ा जाएगा।
कैसे काम करता है ChatGPT Atlas:
Atlas का होम पेज ChatGPT इंटरफेस जैसा है। यूजर सवाल टाइप कर सकते हैं या किसी वेबसाइट का URL डालकर वहां पहुंच सकते हैं। ब्राउजर में स्मार्ट साइडबार असिस्टेंट है, जो किसी भी टैब पर कंटेंट समझने, प्रोडक्ट तुलना करने या डेटा एनालिसिस में मदद करता है।
ब्राउजर मेमोरी और एजेंट मोड:
Atlas में ब्राउजर मेमोरी फीचर शामिल है, जो पिछले सेशंस को याद रखकर अनुभव को पर्सनलाइज करता है। यूजर को पूरी नियंत्रण मिलेगी कि ब्राउजर क्या याद रखे। सबसे खास फीचर है एजेंट मोड, जो AI को यूजर की तरफ से वेबसाइट्स पर बातचीत करने की क्षमता देता है। यह रिसर्च, प्रोडक्ट खरीदारी और ट्रिप प्लानिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। फिलहाल यह फीचर ChatGPT Plus, Pro और Business यूजर्स के लिए प्रीव्यू में है। OpenAI Atlas के लॉन्च से AI ब्राउजर मार्केट में गूगल क्रोम और अन्य ब्राउजर्स को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
OpenAI: Meta नीति के कारण WhatsApp से हटेगा ChatGPT, OpenAI ने बताया