Ahmedabad plane crash:
अहमदाबाद, एजेंसियां। एअर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच (Fuel Control Switch – FCS) के लॉकिंग सिस्टम की जांच पूरी कर ली है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इस जांच में किसी भी तरह की दिक्कत सामने नहीं आई है। यह जांच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के सुरक्षा निर्देशों के तहत की गई थी।
अहमदाबाद में पिछले महीने
यह जांच अहमदाबाद में पिछले महीने हुए एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद की गई, जिसमें 260 लोगों की जान गई थी। एअर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की वजह ईंधन आपूर्ति में रुकावट थी। रिपोर्ट में कहा गया कि फ्यूल कंट्रोल स्विच ‘रन’ से अचानक ‘कटऑफ’ पोजीशन में चला गया था, जिससे उड़ान भरते ही विमान के इंजन बंद हो गए थे। इस घटना ने फ्यूल कंट्रोल स्विच की कार्यप्रणाली को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी थीं।
DGCA के निर्देश के अनुसार
एयर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने DGCA के निर्देश के अनुसार 12 जुलाई से इस जांच को शुरू किया था और नियामक द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया। बोइंग 737 विमानों की जांच एअर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में शामिल विमानों की भी की गई। अब दोनों एयरलाइंस ने DGCA को सुरक्षा जांच पूरी होने की सूचना दे दी है और नियमों का पालन सुनिश्चित किया है।
एअर इंडिया के साथ-साथ
इस बीच, एअर इंडिया के साथ-साथ अन्य वैश्विक एयरलाइंस जैसे एमिरेट्स भी अपने बोइंग विमानों की इसी तरह की जांच कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी से बचा जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अहमदाबाद हादसे के बाद यह कदम विमानन सुरक्षा के प्रति कंपनियों की गंभीरता को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें