रांची। राज्य सरकार ने जेपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली सीडीपीओ की परीक्षा में उम्र में छूट दी है।
कुल 64 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए आवेदन मंगा लिए गए थे। पहले एक अगस्त 2019 को न्यूनतम उम्र सीमा 22 वर्ष थी।
अब न्यूनतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2024 से होगी। अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से होगी।
बताया जा रहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया में देर होने के कारण उम्र सीमा बढ़ाई गई है, ताकि जो उम्मीदवार 2019 में इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य थे, वे परीक्षा में देर होने के कारण इसमें शामिल होंगे।
बता दें कि परीक्षा में देर होने के कारण हजारो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये थे। राज्य सरकार के इस निर्णय से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
चंपाई सरकार के कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इसका निर्देश संबंधित विभाग से जेपीएससी को भेजी जायेगी, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
इसे भी पढ़ें
राखी सांवत के एक्स हस्बैंड ने इस बिग बास कंटेस्टेंट से रचाई शादी